रामपुरा। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान यात्रा पर पथराव की सूचना हैं पथराव में कई गाड़ियों के कांच फूटे हैं। घटना में किसी के घायल होने की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई हैं। जानकारी के अनुसार नीमच जिले अंतिम गांव रावली कुड़ी में सरकार के चीता प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था। ग्रमीणो के अनुसार उनकी कृषि भूमि का अधिग्रहण भी इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जा रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों में कई दिनों से आक्रोश था। जैसे ही भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा रामपुरा के गांव रावली कुड़ी पहुंची तो अचानक ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान अचानक पथराव भी शुरू हो गया। पथराव में यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के शीशे फुट गए। वहीं घटना में किसी के हताहत होने की सुचना अभी नहीं हैं। घटना की जानकारी लगते ही मोके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।
0 Comments