Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मध्य प्रदेश में जल संकट की आहट के चलते प्रदेश के मुखिया शिवराज पहुंचे महाकाल की शरण में महाकालेश्वर मंदिर में एक दिवसीय महारुद्र अनुष्ठान में सीएम शिवराज शामिल पूजन अर्चन कर बोले

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में एक दिवसीय महारुद्र अनुष्ठान में सीएम शिवराज शामिल पूजन अर्चन कर बोले आज महाकाल महाराज के शरण में आया हूं उनकी अंतरात्मा से पूजा की है और यही प्रार्थना की है कि अल्प वर्षा के कारण लगभग अगस्त माह पूरा सूखा गया है और इसलिए सूखे कि स्थिति अब मध्य प्रदेश में पैदा हो रही है और फसलों पर संकट छाया है बाबा कृपा कि वर्षा करें,,  फसलें बच जाए,किसानों का भी कल्याण हो प्रदेश का भी कल्याण हो और देश में भी बारिश हो सीएम ने माना कि प्रदेश में जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है बिजली उत्पादन में भी समस्या भी नजर आ रही है प्रदेश वासियों से कहा आप अपने शहर और गांवों में उत्तम वर्षा के लिए जो भी परंपराऐं है उसका निर्वाह करें किसान भाइयों मैं आपके साथ हूं,फसलों पर संकट के चलते हमने एक मीटिंग भी की है,माना की वर्षा कम हुई है,जिससे बिजली उत्पादन में भी प्रभाव पड़ा है जितनी बिजली फसलों की सिंचाई के लिए चाहिए उतनी नहीं मिल पा रही हैं,परंतु आसपास से बिजली लेकर हम प्रयास करेंगे कि कम से कम 10 घंटे सिंचाई हेतु बिजली नि:बाध्य उपलब्ध कराई जाए प्रदेश की जनता को भी अनावश्यक बिजली खर्च करने से बचना होगा,वे भी हमें सहयोग करें जितनी आवश्यक हो उतनी बिजली का इस्तेमाल करें माना कि संकट की घड़ी है परंतु सरकार किसानों के साथ खड़ी है,महाकाल महाराज की कृपा और आप सबके सहयोग से यह संकट के बादल भी शीघ्र छट जाएंगे

Post a Comment

0 Comments