चौराहे चौराहे पर चर्चा कि गाव के जुझार सिंह के साथ मिलकर सचिव ने गांव के विवाद को पंचायत का विवाद बना डाला जुझार सिंह व बागरी समाज का खेती का पुराना विवाद है , जुझार सिंह इतना शातिर है कि चौपाटी पर बना सार्वजनिक मुत्रालय अपने परिवार के साथ मिलकर तोड़ कर हटा दिया आज तक कोई कार्यवाही नही हुई अब सचिव को अपने साथ रखकर कही फिर से मुत्रालय न बन जाए , तो रास्ते से सहायक सचिव को हटाने की जूठी कहानी बनाकर गांव की सीधी साधी लोगो को इतनी गहरी बात जान ना सकी जिसका फायदा उठाकर सचिव ने जुझार सिंह के परिवार से शौचालय न बनने का लेनदेन कर जुठी कहानी रच कर सहायक को मोहरा बनाना शुरू कर दिया सचिव ईश्वर लाल जहा भी जाता है उसकी भाषा से सभी अच्छी तरह पहचानते है महिलाओ के प्रति सचिव का किया नजरिया है पूर्व में गोपाल पूरा की सीसी सडके भी कागजो में ही है अगले खबर में गोपालपूरा में इन महाशय द्वारा बहुत भष्ट्राचार लेकिन आज तक इनके ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई अब देखना होगा जिला पंचायत सीईओ सचिव के ऊपर किया कार्यवाही करते है
0 Comments