शिवराजसरकार ने विकास के आधार पर जनआशीर्वाद यात्रा निकालकर आगामी चूनाव के पुन:जनता से आशीर्वाद मांगा तो सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस ने जनआक्रोश यात्रा निकाली जो यात्रा लेकर पुर्व मंत्री जीतू पटवारी आये उन्होने सरकार के खिलाफ जनता मे आक्रोश भरने के साथ कार्यकर्ताओ मे जोश भर गये तो जनता की नब्ज भी टटोल ली व बोले श्यामलाल मेरा छोटा भाई हे व कुछ और कहते ही तुरंत लगाम लगा ली लेकीन इशारो इशारो मे बहुत कुछ कह दिया जिससे कार्यकर्ताओ उत्साहित हो गये हालाकी मल्हारगढ विधानसभा मे टिकिट के तो बहुत उम्मीदवार हे कुछ उम्मीदवार तो मल्हारगढ क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व जनता तो जानते भी नही लेकिन मंदसौर से खबर छपवाकर अपनी दावेदारी जता रहे तो कुछ दावेदार तो केवल खबरे छपवाने के लिए घरना -प्रदर्शन मे जाते व फ़ोटौ खिचवाकर ज्ञापन दे देते व उन खबरो के आधार पर टिकिट के लिए दिल्ली व भौपाल की दोड़ लगा रहे ठीक इसके विपरित श्यामलाल जोकचंद जनता की लडाई दमदारी से लडने के लिए क्षेत्र मे जनता के बिच जा रहे कोई भी कारवाही हो श्यामलाल तुरंत पहूच जाते व जनता की लडाई पुरी लडते हे जिसका परिणाम कल जनआक्रोश यात्रा मे पुर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने श्याम समर्थको की लम्बी फौज पहुची जिसे देख जीतू पटवारी खुद भावविभोर हो गये व जो अभी नही कहना था वह भी कह गये व लगाम लगाते जनता से वादा भी करवाया की हमारा उम्मीदवार पन्जा हे इसे नही जीताया तो मे फिर मंदसौर नही आऊगा
0 Comments