Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिले के इस गांव में झाड़कियो से आई लावारिस लड़की को रोने की आवाज, सुचना मिलते ही ग्रामीणों के उड़े होश

नीमच:  जिले के ग्राम सोनियाना में आज एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जहा कोई नवजात मासूम बच्ची को  झाड़ियों में फेक गया , जब मासूम की रोने की आवाज लोगो  ने सुनी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी, नवजात बच्ची के लावारिस अवस्था में मिली तो गांव के सरपंच ने सभी ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्ची को सुरक्षित एक चबतुरे पर लेटाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मासूम बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Post a Comment

0 Comments