Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्वागत के लिए उमड़ रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब

नीमच। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नीमच पहुंच गए है, और पत्रकारों से स्थानीय हवाई पटटी पर मौजूद रेस्ट हाउस में रूबरू हो रहे है। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ कांग्रेस की नीमच जिला प्रभारी नूरी खान और जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया मौजूद है। साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकारगण भी यहां पहुंचे है इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में बरसात की भारी कमकी होने की बात कहीं, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा। ऐसे में सरकार से मुआवजे की मांग की गई, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए मएपी को घोटाले वाला प्रदेश बताया। साथ ही प्रदेश के हर व्यक्ति को भ्रष्टाचार का शिकार होने की बात भी कहीं। उन्होंने यह भी कहां कि, पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बन गई है। साथ ही दिमक की तरह ये प्रदेश को बर्बाद कर रहे है। उन्होंने प्रदेश में 250 घोटाले होने की बात भी कहीं, वहीं दुसरी और प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती बैरोजगारी बताया। उन्होंने कहां कि, शिवराज सिंह चौहान महज प्रलोबन देने में लगे हुए है।

Post a Comment

0 Comments