रामपुरा गांधी सागर में भाजपा के रथ पर हुआ हमला रथ यात्रा के गांधी सागर में एंट्री होते ही कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुआ पथराव काफिले में मौजूद गाड़ियों के अलावा पुलिस वाहन, SDOP की गाड़ी और एंबुलेंस पर भी हुआ हमला. एंबुलेंस में मौजूद कंपाउंडर और ड्राइवर को आई चोटें असामाजिक तत्वों ने किया पथराव. जिस रथ में कैलाश विजयवर्गीय थे मौजूद. उसपर भी हुआ हमला. जानकारी के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व अपने मवेशियों को सड़क से लेकर जा रहे थे. काफिले को देखकर इनके मवेशी जंगलों की ओर भाग गए. इसी का बदला लेने काफिले पर किया गया पथराव.
0 Comments