Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भानपुरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा आरोपी विक्रम पिता रामलाल मेघवाल उम्र 28 साल निवासी नारायण खेड़ा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया

मंदसौर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु शक्ति से आदेशित किया गया है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री गौतम सोलकी, SDOP महोदय गरोठ श्रीमान राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी. कमलेश प्रजापति के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशो से उनि हरिसिंह झाला आर 891 हेमन्त पाटीदार, आर 775 राकेश अभित, आर 308 लोकेश अहीर, चालक आर. 710 शैतान कछावा ने मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 800 ग्राम तथा 32 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया घटना का संक्षिप्त विवरणदिनांक 02.09.2023 को उनि हरिसिंह झाला को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की सिल्वर पट्टे वाली बिना नम्बर की हीरो स्प्लेण्डर प्लस मो.सा से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व अपनी टी शर्ट के अन्दर प्लास्टिक की थैली मे अफीम लेकर सातलखेडी से हरनावदा रास्ते पर 8 लाईन की तरफ जाने वाला है। जिन्हे तत्काल घेराबंधी कर पकड़ा जा सकता है जो मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने से एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी विक्रम पिता रामलाल मेघवाल उम्र 28 साल निवासी नारायण खेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड को अवैध मादक पदार्थ अफीम व डोडाचुरा के साथ पकड़ा गया जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18/15 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम अफीम किमती 560000 रूपये तथा 32 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुग किमती 64000 रुपये व मो.सा. किमती 60000 रूपये को विधीवत जम कर वापसी पर आरोपी के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्र 352/2022 धारा 8/18/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है गिरफ्तारशुदा आरोपी विक्रम पिता रामलाल मेघवाल उम्र 28 साल निवासी नारायण खेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड जप्त मधुका:- 2 किलो 800 ग्राम अफीम किमती 560000 रूपये 32 किलो डोडाचुरा किलो डोडाचुरा किमती 64,000 रूपये एक बिना नम्बर की हीरो स्प्लेण्डर प्लस मो.सा किमती 60,000 रुपये पुलिस टीम उक्त सराहनीय कार्य में निरी कमलेश प्रजापति, उनि हरिसिंह झाला चौकी भैसोदामण्डी, उनि बलवीरसिंह यादव, प्रआर 794 दुर्गाशंकर मीणा, आर. 308 लोकेश अहीर, आर 891 हेमन्त पाटीदार, आर 775 राकेश अभीत, चालक आर. 710 शैतान कछावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments