Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई: मोबाइल एप पर चला रहा था सट्टा, तीन लाख से ज्यादा का हिसाब किताब और नकदी बरामद

मंदसौर शनिवार की रात वायडी नगर थाना पुलिस ने भारत-पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए बुकी सहित दो आरोपी युवकों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 3 लाख 30 हजार रूपए से का हिसाब-किताब, दो मोबाइल और 1100 रूपए से अधिक नगदी बरामद की है। पुलिस दोनों से अन्य सट्टेबाजों के बारे में पूछताछ कर रही है।वायडीनगर थाना प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि सिद्धश्री विहार कॉलोनी के पास कलेक्ट्रेट मार्ग पर एक युवक द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना ने पुलिस टीम बनाकर मौके पर दबिश देकर यहां से सिद्धार्थ पिता संजय नाहर उम्र 22 निवासी पारख कॉलोनी रेलवे स्टेशन को पकड़ा। इसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त कर करीब 1100 रूपए से अधिक की नगदी जब्त की।पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि किक्रेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए मास्टर आईडी प्रेम कॉलोनी निवासी प्रतीक पिता सुरेश गुप्ता चलाता है। उसी से आईडी लेकर वो सट्टा खेल रहा था। तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर प्रतीक को भी पकड़ा। इसके कब्जे से दो मोबाइल और करीब 3 लाख 3 हजार रूपए से अधिक का हिसाब-किताब और नगदी राशि बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के अपराध में प्रकरण दर्ज किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments