नीमच। जिले की नयागांव चौकी पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में कोबरामैन के नाम से प्रसिद्ध एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति सांप पकड़ने के बहाने लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। इस तस्कर के तार नीमच जिले के जीरन क्षेत्र से जुड़े हैं। नयागांव पुलिस ने तस्कर को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि 20 अगस्त की सुबह अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर फोरलेन स्थित रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान टाटा कंपनी की नेक्सोन कार क्रं. आरजे 45 सीजी 7159 नीमच की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रोका और तलाशी ली तो अवैध अफीम बरामद हुई। तस्कर दीपक सेन (कोबरामैन) निवासी हाथीपोल उदयपुर राजस्थान कार में स्कीम बनाकर करीब 7 किलो 565 ग्राम अवैध अफीम छुपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने अवैध अफीम व कार को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत अपराध कायम किया है। उक्त आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसका नीमच जिले के जीरन में घर और केसरपुरा में ससुराल है और ये उसी क्षेत्र से अफीम लेकर जा रहा था। वह रामप्रकश विश्नोई और बलराज जाट निवासी बाड़मेर के लिए काम करता है पहले चढ़ चुका है बाड़मेर पुलिस के हत्थे राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में पिछले 4 सालों से सांप पकड़ने का कार्य कर रहे दीपक सेन (कोबरामैन) को बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने 26 फरवरी 2022 को डेढ़ किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने आप को ड्रग सप्लायर बताया था। बाड़मेर पुलिस के अनुसार दीपक सेन नाम का यह व्यक्ति मूलतः उदयपुर का निवासी है जो बाड़मेर में रहकर सांप पकड़ने का कार्य करता था। ऐसी जानकारी भी निकलकर सामने आई थी कि आरोपी दीपक सेन की पत्नी मध्यप्रदेश के नीमच में कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत है नागमित्र बनकर अधिकारियों से बनाए संबंध उक्त युवक अपने आपको नागमित्र और कोबरामैन बतलाकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए हुए था और सांप पकड़ने के बहाने वह लंबे समय से ड्रग्स की सप्लाई बाड़मेर में करता आ रहा था। क्षेत्र में समय-समय पर आयोजित होने वाले आत्मरक्षा शिविरों में बालक-बालिकाओं को वह कराटे, वुशु के गुर सिखाने के साथ ही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी देता था।
0 Comments