Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

08 वर्षो से फरार ईनामी स्थाई वारंटीयों को पकडने में चोकी नयागाॅव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

नीमच जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल कराये जाने हेतु चलाये गये स्थाई वारंटियों की धरपकड अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस. सिसौदिया एवं अ0अ0पु0 जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक थाना प्रभारी दीपक कुमार मण्डलोई के नेतृत्व में चोकी प्रभारी नयागाॅव सउनि रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा दिनांक 28.08.2023 को माननीय अपर सत्र न्यायालय जावद के प्रकरण क्रमांक 105/2015 में थाना जावद के अप. क्र. 277/2015 धारा 397,398,402,307 भादवि में फरार ईनामी स्थाई वारंटी 1. निर्भयसिंह पिता बापूसिंह बावरी उम्र 34 वर्ष नि. ग्राम सोकडी थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर, 2. अरविंद पिता शिवनारायण बावरी उम्र 33 वर्ष नि. ग्राम लसुडिया कदमाला थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में प्रआर प्रशान्त जयन्त, प्रआर महेश तोमर, आर. रामसिंह, आर. बलराम पाटीदार, आर. मुकेश प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments