नीमच: खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए नीमच के ग्वालटोली चौराहे के समीप अवैध रेती जब्त की है। दरअसल खनिज विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्वालटोली चौराहे के समीप अवैध रूप से रेती का भंडारण किया गया है। जिस पर खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से दो ट्राली अवैध रेती को जब्त किया। जिसे ले जाकर अवैध खनिज विभाग कार्यालय पर खाली करवाया गया है।वहीं बताया जा रहा है कि मंगलवार को खनिज विभाग द्वारा इसी क्षेत्र में शिकायत पर एक अन्य स्थान पर भंडार की गई रेत को जब्त किया था। जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। सम्भवतः उसी तारतम्य मे यह कार्रवाई की गई है।जहां मामले पर खड़ी खनिज उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह डाबर ने बताया कि जब्त की गई रेती किसकी है इस बात का दावा करने कोई नहीं आया है। रेती का मालिक कौन है इसकी जांच की जा रही है और आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments