Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहकारिता मंत्री आंजना ने घाटा के क्षेत्रवासियो को दी महत्वपूर्ण सड़क की सौगात कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में 1 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली एकलिंगपुरा से सुखानंद महादेव तक सड़क मार्ग का किया शिलान्यास

निम्बाहेड़ा 9 अगस्त, 2023
राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब की अनुशंशा पर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेलाना में डी. एम. एफ. टी. मद से  1 करोड़ की रूपये लागत से निर्माण होने वाली एकलिंगपूरा से सुखानंद महादेव तक सड़क मार्ग का शिलान्यास बुधवार को कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कमलेश धाकड़, जी, एस, एस, अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, पूर्व सरपंच कनेरा तुलसीराम धाकड़, मेलाना उपसरपंच श्यामलाल अहीर,  सरपंच बांगेड़ाघाटा दीपक धाकड़, बडावली सरपंच प्रतिनिधि सुनील धाकड़, किशन मेष, सुनील धाकड़ बेनीपुरिया, पूर्व उपसरपंच मेलाना उकार अहीर, पूर्व उपसरपंच मेलाना भरत धाकड़, समरथ धाकड़, मानु धाकड़, लक्मण अहीर, श्याम मेघवाल, शिव बैरागी, गोपाल धाकड़, सुनील धाकड़, भगवानलाल धाकड़, डालचंद धाकड़,  लोकेश धाकड़, प्रकाश चंद धाकड़, रामनिवास धाकड़, रतनलाल धाकड़, जगदीशचंद धाड़क, समरथ धाकड़, बसंत बैरागी, जगदीश अहीर, प्रकाशचंद अहीर, रमेश जटिया, घनश्याम धाकड़, श्यामलाल मेघवाल, गौरीलाल सुथार, देवीलाल सालवी, भंवरलाल गायरी, नानू सिंह, गोपाल सिंह, अनिल मेघवाल, गोपाललाल, रंगलाल, अरविन्द धाकड़, देवीलाल धाकड़ रमेश धाकड़, भेरूलाल धाकड़ , गोपाललाल धाकड़ , कैलाशचंद, लक्मण अहीर, शौकीन, बाबूलाल, प्रहलाद सेन, मोहनलाल, रोहित धाकड़, घनश्याम जटिया, प्रकाश धाकड़, देवकिशन अहीर, सत्यनारायण धाकड़, नासीर, विकास व्यास, शांतिलाल धाकड़, मनीष, राहुल, जगदीशचंद्र, लालूराम एरवाल, श्यामलाल प्रजापत, मुकेश धाकड़, प्रभुलाल धाकड़, गोरीलाल धाकड़, राजेश सुथार,पपूलाल भील, मुकुंदलाल, लाला राम, ईश्वरलाल,  लालाराम, राधा किशन, ईश्वरलाल, लालाराम, राधाकिशन, राजकुमार, बंशीलाल, उवेश, मोहन, बालकिशन, उदयलाल, गोपाललाल, कैलाश, घनश्याम, बगदीराम, भँवरलाल एवम् रामलाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जन एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments