Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

स्थाई वारंट तामिली अभियान मे चौकी साताखेड़ी थाना सीतामऊ टीम ने 12 साल से फरार स्थाई वारंटी को जोधपुर से किया गिरफ्तार बोलेरो वाहन चोरी मे फरार वारण्टी झालावाड का रहने वाला कैलाश बारेट पिछले 12 साल से अपनी पहचान छुपाकर जोधपुर मे चला रहा था स्कुल बस

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को स्थाई वारंटीयो की धरपकड़एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो आज दिनांक 29.08.23 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री नीकिता सिह , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. आर सी दांगी के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 230/11 धारा 379 भा.द.वि. मे आरोपी कैलाश पिता कन्हैयालाल बारेट उम्र 45 साल निवासी भवानीमंडी जिला झालावाड को जोधपुर के पास नीजी स्कुल की बस चालक के रुप मे कार्य कर रहा था जिसे टीम द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है उक्त वारण्टी को आज माननिय न्यायालय पेश किया जा रहा है नाम गिरफ्तार स्थाई वारंटी 01.  कैलाश पिता कन्हैयालाल बारेट उम्र 45 साल निवासी भवानीमंडी जिला झालावाड सराहनीय कार्य निरी. आर सी दांगी , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी, सउनि बाबुलाल डामोर , प्रआर योगेश यादव , आऱक्षक 905 गजेन्द्र सिह चन्द्रावत , सैनिक लाखन सिह , सैनिक गोपाल सिह

Post a Comment

0 Comments