Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नवनियुक्त जिला कलक्टर ने पीयुष सामरिया ने किया निम्बाहेड़ा उपखण्ड का दौरा पंचायत समिति सभागार में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

निम्बाहेड़ा/19 जुलाई आज नवनियुक्त जिला कलक्टर महोदय चित्तौड़गढ पीयुष समरिया ने निम्बाहेड़ा उपखण्ड का दौरा किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया द्वारा जिला.कलक्टर का स्वागत किया गया। जिला कलक्टर द्वारा उपखण्डकार्यालय, तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त जिला कलक्टर द्वारा पंचायत समिति सभागार, निम्बाहेड़ा में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली व सभी विभागों चल रही योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की व उपस्थित समस्त अधिकारियों को लम्बित बजट घोषणाओं व विभागीय कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सौरभ जिंदल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।इसके साथ ही प्रथम बार निम्बाहेड़ा आगमन पर प्रधान पंचायत समिति बगदीराम धाकड़ व शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ से महेश धूत व अन्य द्वारा जिला कलक्टर महोदय का स्वागत अभिनन्दन किया। जिला कलक्टर महोदय द्वारा जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा पहुंच अस्पताल के नये भवन के • निर्माण कार्यो की जानकारी ली व सम्बन्धित कार्यकारी एजेन्सी को गुणवत्तापूर्वक व समय पर कार्य पूर्ण करने के. निर्देश दिये। तत्पश्चात जिला कलक्टर द्वारा ग्राम पंचायत फलवा में पंचवटी उद्यान का निरीक्षण किया व पौधारोपण किया गया।इसअवसर पर वंडर सीमेंट यूनिट हेड नितिन जैन एवं फलवा सरपंच भोपराज टांक सहित कई अधिकारी, सीमेंट फेक्ट्री स्टाफ मौजूद रहें।_

Post a Comment

0 Comments