निम्बाहेड़ा में यहा सब्जी मंडी में मंगलवार को सांय 4 बजे हज़रत इमाम हुसैन की याद में नगर में आयोजित छड़ी के अखाडे के प्रदर्शन कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषंचद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी एवं जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, ओकाफ सदर एवं पार्षद सलीम चाचा, मुफिद खान, शमशु कमर, जावेद खान, नितेश लोठ, पार्षद प्रतिनिधि धर्मपाल जाट एवं आजाद अहमदनूर ने भाग लेकर अखाड़ा में उपस्थितजनों का उत्साहवर्धन किया। प्रारम्भ में उप प्रधान आंजना एवं अतिथियों अखाड़ा स्थल पहुचने पर हुसैनी कमेटीयों के उस्तादों, सदर एवं कमेटी पदाधिकारियों द्वारा बुके भेटकर एवं साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया अखाड़ा में आंजना ने तलवार घूमाकर अपने करतबों का प्रदर्शन किया इस अवसर पर हुसैनी अखाड़ा के उस्ताद बबलु भाई, तकुन भाई, कमेटी सदर मोहम्मद आमिन खान, सलमान मेवा फरोश, शाकिर खान, अनस मसूरी, वासिफ खान, सोहेल खान, नईम खान, आमिर खान, मुशरफ कुरैशी, अशरफ कुरैशी, असलम कुरैशी, सदाम हुसैन, सोनु खान, वसीम शाह, नासिर हुसैन, कल्लु हाजी बा, फारूख मंसूरी, अनस अली, भयु उस्ताद, यामिन अली, अयुब भिस्ती, वाहिद उस्ताद, जाकिर उस्ताद, रशीद दरबार, आदिल खान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, एनएसयुआई ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम अहिर, छात्र नेता दीपक धाकड़, भवर सिंह शक्तावत, पूर्व एनएसयुआई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, एनएसयुआई नगर अध्यक्ष रोहित जाजु, उपाध्यक्ष राघव लडा, सनी केलवानी, शाहरूख खान, मनीष माली, अवी मुलानी,, विनय पटेल, अनीश शारदा, प्रियांशु सोनी, हिमांशु सोनी, मयंक चांवला, हितेश भराडिया, आदित्य पहाडिया, आशुतोष टांक एव ंउबेद खान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, युवा एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
0 Comments