Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गाडगिल सागर भेसासरी माताजी मंदिर पर रेगर समाज का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित पूर्व जनपद अध्यक्ष मालवीय का किया गया सम्मान

मल्हारगढ़:- मल्हारगढ़ विधानसभा के रेतम नदी पर गाडगिल सागर डेम  भेसासरी माता जी स्थान पर रेगर समाज के मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय को साफा बांधकर एवं तलवार भेट कर समम्मानित किया गया, समाजजनों द्वारा समर्थन कर व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजमल जी आर्य, रेगर  युवा संगठन अध्यक्ष दिलीप जी आर्य, समरथ जी आर्य, बाबू लाल जी आर्य, राजेंद्र प्रसाद जी आर्य, बीजेपी अजा मोर्चा मण्डल महामंत्री नरेंद्र जी आर्य, बीजेपी अजा मोर्चा मण्डल महामंत्री मनीष जी आर्य एवं समाजजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments