नीमच / जिले में आत्महत्याओ के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है,पिछले कुछ महीनो में एक न एक खुदखुशी की घटना हमें देखने को मिल ही रही है,आज भी खबर जवाद तहसील के रतनगढ़ से आई है जहा एक युवक ने मौत को अपने गले लगते हुए अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ नगर के वार्ड क्रं.14 मे देर रात्रि मे जमनालाल पिता नाथूलाल रेगर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची ओर मर्ग कायम कर मामले को जाँच में ले लिया गया है बताया जा रहा है की जमनालाल अपने परिवार से अलग रहते हुए नगर के ही एक मकान में कल अकेले ही था ओर देर शाम अचानक ही उसने अपने घर की छत पर जाकर फांसी का फंदा लगाते हुए मौत को गले लगा लिया,कारण फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन कोई तो गंभीर वजह होगी की इसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया,पुलिस जाँच कर रही है ओर जाँच के बाद ही सपष्ट कारण के बारे में पता चलेगा ही,
0 Comments