नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नोमयर्कट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम को 02 क्विंटल 80 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रेक्टर ट्राली के 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 01.07.23 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि कि एक ट्रैक्टर ट्राली MP44M2547 के चालक विक्रम सिंह पिता प्रेम सिंह बोराना नि ग्राम काचरिया कदमाला हाल मुकाम समराना का भादवामाता भरभडिया हाईवे से होता हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर सगराना तरफ जाने वाला है ट्रेक्टर ट्राली को काले त्रिपाल से ढक रखा है। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाये तो सफलता मिल सकती है जिस पर से जायद फटे पर मय फोर्स के जो मरमडिया से एक ट्रेक्टर आता दिखा जिसे पास आने पर रोका नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्रम सिंह नाम होना बताया जिस पर ट्रेक्टर ट्राली की तलाशी लेते उसने 14 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में कुल 02 क्विंटल 80 किलो ग्राम अयैव मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला जिसे जप्त कर आरोपी को गिर0 किया जाकर अप क्र 351/ 23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है गिर. आरोपी-1. विक्रम सिंह पिता प्रेमसिंह बोराना उम्र 35 साल नि0 काचरिया चंद्रावत थाना नारायणगढ हामु सगराना थाना नीमच कॅट 02 क्विंटल 80 किलो डोडाचुरा व एक ट्रेक्टर जप्त मश्रुका उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे प्रआर 214 प्रकाश सिनम, प्रचार 241 राजेश शर्मा, आर. 452 कुशलपाल आर. 544 मन्नु जाट, आर. 453 चालक राजेश धाकड़ का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments