Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चंद्रशेखर पर देवबंद में फायरिंग करने वाले आरोपी हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार। जल्द हो सकता बड़ा खुलासा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया है, जिसमें लविश, आकाश पोपट रनखंडी एवं सहारनपुर पुलिस की 5 टीमें लगातार प्रयास और चप्पे-चप्पे पर तेनात थी, आखिरकार अंबाला से पकड़ा ही गए बदमाशअब इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले को लेकर हो सकते हैं बड़े खुलासे  मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए हमलावरों में तीन बदमाश देवबंद के ग्राम रंखंडी के निवासी बताए जा रहे इनमें एक लविश है जो क्षत्रिय समाज से है जिसने उत्तराखंड में एक जेलर पर भी हमला किया था वह 15 दिन पहले ही जेल से छूटा जल्द ही एसएसपी कर सकते हैं बड़ा खुलासा

Post a Comment

0 Comments