Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत श्री निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता । थाना गरोठ पर मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार द्वारा क्षेत्र मे मुखबिर तंत्र मजबुत कर कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया । जो दिंनाक - 24.07.23 को का0सउनि लक्ष्मीलाल जोशी के द्वारा मुखबीर ने सूचना पर थाने से हमराही फोर्स के साथ गरोठ रेल्वे स्टेशन के बाहर दबिश दी गई दौराने दभिश एक सफेद रंग की बोलेरो का चालक बोलेरो लेकर भागा तथा स्टेशन के बाहर पिपल्या मोहहम्मद रेड पर बैठे दो युवक खेतो/जंगलो तरफ भागे जिन्हे घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पुछते दोनो युवको अपना नाम जसविंदरसिंह पिता महेनद्रसिंह उम्र 28 साल नि0 घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब तथा दुसरे ने अपना नाम राजसिंह पिता खजानसिंह निवासी सदर का होना बताया उपरोक्त दोनो व्यक्तियो के कब्जे विम गुटके के कपडे की थैलियो में कुल 36 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 72000 रूपये का मिला तथा मोके पर ही उपरोक्त दोनो आरोपीयो से पूछते बताया कि नारायण पिता शंकरसिंह नि0 लालपुरा थाना शामगढ वाले ने दिया तथा वह स्वयम अपनी बोलेरो गाडी में बैठाकर गरोठ स्टेशन के पास लाकर छो डगया अप.क्र. 309/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट की कायमी कर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तार आरोपी:- 1.जसविंदरसिंह पिता महेनद्रसिंह उम्र 28 साल नि0 घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब 2. राजसिंह पिता खजानसिंह निवासी घटियावली बोदला थाना अरनिवाला जिला फजिलका पंजाब फरार आरोपी - नारायणसिंह पिता शंकरसिंह सै.राज. निवासी लालपुरा थाना शामगढ जिला मंदसौर जप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजन 36 किलो ग्राम किमती 72000 रूपये सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, कासउनि0 लक्ष्मीलाल जोशी,का.प्रआऱ 370 जगन्नाथ, आर. 599 अनिल,यादव आर. 810 पंकेश ,आर. 789 मनिष जाट, आर. 664 निलेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा

निम्बाहेड़ा। राजस्थान के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने रविवार को प्रातः देव दर्शन के साथ अपने जन्मदिन की शुरुआत की। प्रातःकाल कृपलानी ने दशहरा मैदान स्थित श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर पर महादेव का महाअभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात कृपलानी ने क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ श्री अम्बामाता मंदिर पर माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ततपश्चात श्रीराम गौशाला एवं संस्कार आश्रम पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की। इसके पश्चात कृपलानी ने वहीं मरजीवी मार्ग पर स्थित श्री शनि देव मंदिर पर भगवान श्री शनि देव के दर्शन किए। इसके साथ ही कृपलानी ने वेदपीठ पर ठाकुर जी श्री कल्ला जी राठौड़ के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की इस दौरान कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, वरिष्ठ नेता पारस पारख, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे हजारों समर्थकों ने दी कृपलानी को जन्मदिन की बधाई रविवार को कृपलानी के जन्मदिन के अवसर पर निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित समारोह में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र सहित चित्तौड़गढ़, कपासन, भूपालसागर, भीलवाड़ा, कोटा, मांडल, उदयपुर, जयपुर, बिजयनगर, अजमेर, राजसमंद, बड़ीसादड़ी, प्रतापगढ़, नीमच, मन्दसौर क्षेत्र के हजारों समर्थक कृपलानी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे।
कृषि उपज मंडी प्रांगण पर बने मंच पर कृपलानी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सर्वप्रथम विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने प्रातः ही भाजपा कार्यालय पर पहुंच कर कृपलानी को बधाई दी। इसके पश्चात समारोह में पूर्व मंत्री कारूलाल गुर्जर, माण्डल विधायक गोपाल खंडेलवाल, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, मन्दसौर विधायक यशपाल सिंह, नीमच जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नीमच नगर परिषद चेयरपर्सन स्वाति गौरव चौपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम दक सहित सायं प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एवं मध्यप्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कृपलानी को बधाई देने पहुंचे किसान मोर्चा ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर किया सीएम का स्वागत
पूर्व मंत्री कृपलानी के जन्मदिन समारोह में भाग लेने आई राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के मंडी प्रांगण में पहुंचने पर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने एक दर्जन जेसीबी से गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इससे पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा सैंकड़ों दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ पूरे नगर में भव्य वाहन रैली निकाली गई बाबा रामदेव व्यायामशाला पर युवाओं के बीच मनाया जन्मदिन कृषि उपज मंडी में आयोजित समारोह के समापन पश्चात बस स्टैंड परिसर के समीप श्री बाबा रामदेव मंदिर पर व्यायामशाला के युवाओं द्वारा पूर्व मंत्री कृपलानी का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इसके पश्चात कृपलानी ने श्री बाबा रामदेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां भाजयुमो अर्जुन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विजय सिंह राठौड़, सत्तू माली, शंकर माली, प्रहलाद उस्ताद, शम्भू उस्ताद, मोहन सिंह उस्ताद, नंदकिशोर मेनारिया, राकेश गवारिया, कुलदीप चपलोत, विकास पोरवाल, कालू माली, राजू आशर्मा सहित सैंकड़ों युवाओं ने माल्यार्पण एवं उपरना ओढाकर कृपलानी को जन्मदिन की बधाई दी। यहां कृपलानी ने तलवार से केक काटा। इस दौरान बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी।
श्री हनुमान मंदिर के दर्शन कर मनाया जन्मदिन नगर के मोती बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर पर भगवान के दर्शन कर कृपलानी ने नगर एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बड़ीसादड़ी नगर पालिक चेयरमैन विनोद कंठालिया, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष विमल कोठारी, पार्षद जगदीश माली, पूर्व पार्षद श्यामसुंदर मूंदड़ा आदि ने कृपलानी से केक कटवाकर मुंह मीठा करवाया तथा जन्मदिन की बधाई दी नगर उपाध्यक्ष कोठारी के आवास पर जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में केक काटकर मनाया जन्मदिन रविवार को जन्मदिन आयोजन के अंतिम पड़ाव में पूर्व मंत्री कृपलानी ने भाजपा नगर मण्डल उपाध्यक्ष विमल कोठारी के आवास पर मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गायरी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, हर्षवर्धन सिंह रुद, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, मयंक अग्रवाल, गोपाल पंचौली आदि की उपस्थिति में केक काटकर मुंह मीठा करवाया तथा लंबी उम्र की कामना की बता दें दोपहर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित समारोह के पश्चात उदयपुर जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया नगर उपाध्यक्ष विमल कोठारी के आवास पर पहुंची, जहां पारसमल, भरत एवं विमल कोठारी परिवार ने श्रीमती राजे की अगुवानी कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर रेणु कोठारी, उमा कोठारी के द्वारा श्रीमती राजे को लहरिया ओढाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोटा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, चांदमल सोनी, सुरेश खेरोदिया, वीरेश चपलोत, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, ललित कोठारी, गजेंद्र नवलखा, अतुल सेठिया, शौकीन चपलोत, जितेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments