Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारी सम्मान योजना के फार्म प्रतिदिन सुबह से शाम तक भर रही हैं महिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मांगरिया

चीताखेड़ा -16जुन।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के  निर्देशानुसार, जिला प्रभारी श्रीमती नूरी खान एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौरसिया व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्नेह लता शर्मा  के मार्गदर्शन में  नारी सम्मान योजना के आवेदन भरने की मुहिम प्रतिदिन गांव गांव में जाकर चलाई जा रही है। शुक्रवार को गोपालपुरा पावडा खुर्द में घर घर जाकर महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए। आज शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 18व 19 गमेरपुरा  में फार्म घर-घर जाकर भरे जाएंगे प्रत्येक महिलाओं में इस योजना को लेकर  वार्ड क्रमांक 18व19की सभी वार्ड वासियों महिलाओं से आग्रह किया है कि वो मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार  "नारी सम्मान योजना" का फॉर्म भरवाए तथा उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ हर महिला को मील सके वार्ड क्रमांक 18-19 ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मांगरिया ने आज 16जुन2023को दोपहर 12 बजे  पंचायत के वार्ड पंच मुकेश आर्य से उपस्थित होने का अनुरोध किया है। श्रीमती सुमित्रा मांगरिया समस्त महिलाओं से अनुरोध किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक महिला को ₹1500 एवं ₹500 में गैस की टंकी 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट आफ अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments