नीमच: नीमच में मानसून का दौर शुरू हो चूका है , अब नीमच शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने लगी है , जिसके कारण किसानो के चेहरों पर रौनक आ गई। लगातार गिरती बारिश से किसान खुश हो रहे है। तो वही शहर में कुछ व्यापारियों की दुकान में पानी घुस जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही आज मंगलवार को सुबह से मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा था पहले आज दिन में 12 बजे के साथ हल्की बारिश हुई , जिसके 2 घंटे बाद मौसम ने एक बार और अपना रुख बदला और फिर बादलो के कारण घना अँधेरा छाने लगा। कुछ देर अँधेरा छाने के बाद नीमच में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई , लगभग 1 घंटे गिरी इस बारिश के कारण नीमच शहर में सड़को पर पानी भर गया , जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , तेज हुई इस बारिश से नदी और नाले उफान पर आ गए है , तो वही नीमच में आसपास के क्षेत्रों में गिरी इस तेज बारिश से किसानो के चेहरे पर रौनक छा गई है। थोड़ी देर बारिश रुकने के बाद बारिश फिर शुरू हुई जो लगातार अभी भी बारिश का दौर जारी है , नीमच शहर में लगातार बारिश हो रही है।
0 Comments