नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के जोधापिपलिया ग्रिड के यहा टेक्टर व बूलेरो वालो मे विवाद हुआ था जिसमे टेक्टर चालक केलाश मोदी की लाश कुए मे मिली थी जिससे अक्रोशित लोगो ने शव रखकर चक्काजाम कर म्रतक के परिजनो को आर्थिक सहायता व आरोपीयो के खिलाफ कठौर कारवाही व उनके अवेध अतिक्रमण ध्वस्त करने की मांग की थी तब एसडीएम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने 3 दिन मे कारवाही का आश्वाशन दिया था जिस मामले मे पुलिस ने बुलेरो वाले पाचो निलेश उर्फ बाबा पिता गोविन्द राठौर, घनश्याम पिता मनोहरदास बैरागी , देवेन्द्र उर्फ नरेन्द्र पिता भवरलाल जिनगर, गट्टुनाथ पिता बापुनाथ कालबेलिया और अजय उर्फ नाना पिता दिनेश हरिजन निवासी नाहरगढ के खिलाफ लुट व अपहरण का केस दर्ज किया गया व म्रतक की पीए रिपोर्ट के आधार पर धारा 304 लगायेगी पुलिस द्वारा पाचो लुट व अपहरण के आरोपी सहित उनके पनाहगार रामूनाथ की नाहरगढ़ मे अवेध अतिक्रमण की जानकारी पंचायत व राजस्व विभाग से मांगी गई जिसमे कयामपुर टप्पे पर दो आरआई व 5 पटवारी की टीम गठीत की गई जो अवेध अतिक्रमण की रिपोर्ट पेश करेगी पुलिस मांग सकती हे रामूनाथ के रतनपिपलिया मे अवेध आतिक्रमण की जानकारी नाहरगढ मे अवेध अतिक्रमण की जानकारी के बाद पुलिस अब रामूनाथ के रतनपीपलिया मे अवेध अतिक्रमण की जानकारी मांग सकती हे अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ विवेक सोनकर ने बताया की कयामपुर की तरह हमे भी पत्र मिलेगा तो हम भी जाच करवा देगे
0 Comments