नीमच एसपी अमित तोलानी के निर्देशों पर डिकेन चौकी पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध डोडाचूरा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही सरवानिया चौकी क्षेत्र के आमली भाट का भीमा भट्ट तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। डिकेन पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। जिसके बाद कई और नामों के खुलासे की उम्मीद है।मुखबिर से मिली सूचना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात डीकेन पुलिस को मुखबीर से अवैध डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए नीमच-सिंगोली रोड़ कन्जार्डा तिराहे पर पहुचकर नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान मोरवन तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पीकअप वाहन पर काला त्रिपाल ढका हुआ आती दिखाई। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए दिखे। पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास करते पिकअप चालक ने वाहन को रोकते पिकअप वाहन के चालक वाली सीट के पास वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति पिकअप की फाटक खोलकर खेतों तरफ भागा, जिसका पीछा फोर्स द्वारा किया गया।
0 Comments