निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर वासियों की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए भाजपा शासनकाल में स्वीकृत 24 घंटे पानी की योजना को सरकार बदलते ही साढ़े चार साल तक रोक कर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा चुनावी साल में इसका शिलान्यास कर आगामी चुनाव में लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है।शनिवार को सहकारिता मंत्री आंजना के द्वारा सम्पन्न हुए 24 घंटे पेयजल योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस पर आमजन के लिए भाजपा शासनकाल में स्वीकृत की गई योजनाओं का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। कृपलानी ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में उनके विभाग द्वारा निम्बाहेड़ा नगरवासियों के लिए 24 घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए योजना प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की थी, जिसे सरकार बदलते ही इसके क्रियान्वयन पर रोक लगवाकर साढ़े चार साल तक आमजन को महरूम रखा गया। अब जबकि आगामी कुछ माहों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इस योजना का शिलान्यास कर सहकारिता मंत्री आंजना झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं इसके साथ ही वण्डर सीमेंट के सहयोग से निर्मित टाउन हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम पर भी निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि उक्त टाउन हॉल का निर्माण भी भाजपा शासन काल में किया गया था, जिसे भी बंद रख कर आमजन को साढ़े चार साल तक कोई सुविधा नहीं दी अब इसका लोकर्पण कर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। कृपलानी ने कहा कि इसी प्रकार जे के मेरिज हॉल का निर्माण भी उनके शासनकाल में क्षेत्र की गरीब एवं आमजन को रियायती दर पर उपलब्ध करवाने के लिए किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने इसका निजीकरण कर आमजन के उपयोग से दूर कर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया है। उन्होंने बताया कि जेके सीमेंट कन्वेंशन सेंटर एवं वण्डर सीमेंट टाउन हॉल के निर्माण में भी उनके मंत्री रहते स्वायत्त शासन विभाग से आधी राशि स्वीकृत की गई थी।कृपलानी ने कहा कि साढ़े चार साल तक भाजपा के शासन में हुए कार्यों को रोक कर अब चुनावी साल में इनका लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सहकारिता मंत्री आंजना झूठी वाहवाही लूटना चाहते हैं, लेकिन अब क्षेत्र की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी और आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा को विजयी बनाकर रूके हुए विकास को गति प्रदान करेगी।
0 Comments