Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता 04 वर्ष से फरार एनडीपीएस एक्ट में पाँच हजार का ईनामी स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

नीमच  पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी व्दारा चलाये जा रहे फरारी / स्थाई गिरफ्तारी वारटीयो की धर पकड़ अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियो को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा अअपु महोदय मनासा श्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर की टीम व्दारा फरार स्थाई वारटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कुकडेश्वर के अपराध क्रमाक 180/19 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी मोहनलाल उर्फ मोहन पामणा पिता सीताराम दत्तक पुत्र रुघनाथ गुर्जर निवासी ग्राम देथल थाना कुकडेश्वर का पीछले 04 वर्ष से फरार चल रहा था। फरार स्थाई वारंटी मोहनलाल उर्फ मोहन पामणा पिता सीताराम दत्तक पुत्र रूघनाथ गुर्जर उम्र 46 साल निवासी ग्राम देथल थाना कुकडेश्वर को आज दिनांक 11.06 2023 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त कार्यवाही में उनि विपीन मसीह, सउनि दिलीप कुमार, प्र. आर. 124 रूद्रप्रतापसिंह, प्र. आर 99 मनोज भाटी, प्र. आर 348 नरेन्द्र मालवीय, आर. 446 भूरसिंह, आर. 139 विरेन्द्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments