पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार द्वारा दिनांक 01.06.23 को हमराह फोर्स के साथ गुराडिया बालाजी मंदिर के पास आम रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान नीमच तरफ से आई मोटर सायकल के चालक द्वारा पुलिस चैकिंग देखकर तेजी से निकलने का प्रयास किया, जिसे मौके पर पुलिस द्वारा तत्परता से बेरिकेड लगाकर बमुश्किल रोका । मोटर सायकल चालक की गतिविधि शंकास्पद होने से तलाशी के दौरान शर्ट के अंदर शरीर पर छुपाकर रखी थैली से 01 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर जप्त की गई । मौके पर गिरफ्तार आरोपी तेजपालसिंह पिता किशोरसिंह चंद्रावत उम्र 21 साल नि. ग्राम बडी आंतरी थाना मनासा जिला नीमच से मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछने पर रोहित पिता देवीलाल मालवीय नि. ग्राम कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच से लाना बताया गया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी रोहित पिता देवीलाल व्यास नि. ग्राम कंजार्डा को भी गिरफ्तार कर दोनों आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जप्तशुदा मश्रुका 1. 01 किलो मादक पदार्थ अफीम कीमती 200000 रुपये 2. यामाहा क्रक्स मो.सा. क्र. एम.पी. 44 बी 8191 कीमती 30000 रुपये 3. वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 20000 रुपये गिरफ्तार आरोपी 01. तेजपालसिंह पिता किशोरसिंह चन्द्रावत उम्र 21 साल नि. ग्राम बडी आंतरी थाना मनासा जिला नीमच02. रोहित पिता देवीलाल मालवीय उम्र 19 साल नि. ग्राम कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच सराहनीय कार्य निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर. 681 दिग्पाल सिंह, प्रआर. 91 संजय सिंह, प्र.आर. 459 चन्द्रप्रकाश परमार, आर. 360 पुष्कर धनगर, आर. 90 मनोज पंड्या, आर. 696 सुभाष प्रसाद, आर. 507 राहुल पाटीदार, आर. 933 मनीष शर्मा आर. 586 राकेश मईडा, आर. 442 नरेन्द्र जोशी ।
0 Comments