Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गावं ढोलपुरा में एक हादसें में टेंकर लदा ट्रेक्टर चालक सहित कुए में जा गिरा।

 नीमच सिटी थाना अंतर्गत ढोलपुरा गांव में दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। यहां सुबह करीब 10.30 बजे पंकज पिता ओंकार लाल भील 22 वर्षीय ट्रैक्टर सहित कुएं में जा गिरा। यह कुआं सरपंच भोपाल अहीर के खेत पर स्थित है। पंकज भील कुए पर टैंकर में पानी लेने आया था। ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से वह कुएं में जा गिरा। मौके पर रेस्क्यू टीम और सिटी थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। ट्रैक्टर और टैंकर को निकाल लिया गया है। पंकज भील को निकालने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि पंचायत में पेड़ पौधों को पानी पिलाने के लिए वह टैंकर में पानी लेने आया था। नीमच से क्रेन बुलाई गई। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी मौजूद है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में गांव वासी पहुंच चुके हैं। पंकज भील नई आबादी ढोलपुरा में अपने नाना भीमा जी भील के यहां रहता था

Post a Comment

0 Comments