Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पिपलियामंडी नगर के ऑटो डील व्यवसायी सोनू पिता अशोक गादिया ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी

पिपलियामंडी। नगर के ऑटो डील व्यवसायी सोनू पिता अशोक गादिया फांसी के फंदे पर लटका मिला। फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पड़ोसियों ने शव फांसी के फंदे पलटका देखा। इसके बाद परिजनों व पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में सूचना फैलते ही घटनास्‍थल शासकीय उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय के सामने मनासा रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहुंचकर शव फंदे से उतारा। पंचनामा बनाया। साथ मामले की जांच में जुट गई। प्रथम दृष्‍टया मामला आत्‍महत्‍या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी पुलिस जांच व पोस्‍टमार्ट से मौत का कारण पता चलेगा। बताया जा रहा है कि सोनू बदनावर का रहने वाला है और पिपलिया में ऑटो डील का काम करता था। सोमवार सुबह सभी परिचीतों से सामान्‍य रुप से मुलाकात की, अब अचानक किन कारणों के चलते ये कदम उठाया। इस पर पुलिस जांच करेंगी।

Post a Comment

0 Comments