Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अठाना के व्यक्ति ने सचिव से प्रताड़ित होकर आत्महत्या का मामला सामने आया

जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अठाना के व्यक्ति ने सचिव से प्रताड़ित होकर आत्महत्या का मामला सामने आया है पूर्व में मृतक ने वीडियो भी बनाया गया जो वायरल हो रहा है  वीडियो में मृतक सचिव प्रेमचंद माली से इतना प्रताड़ित हो गया था कि आज उसकी मौत हो गई  परिजन मृतक की डेड बॉडी लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पीएम के लिए लाया गया परिजन का कहना है कि सचिव प्रेमचंद मालिक के खिलाफ कारवाई की जाए नहीं तो हम धरने पर बैठे रहेंगे मृतक धननालाल पिता मन्नालाल उम्र 40 वर्ष निवासी अठाना  ने आत्महत्या की हे  परिवार के सदस्य ने बताया की भाई से फोन लगा कर बात हुई थी  मृतक ने सचिव को अलग अलग करके  30 लाख दिए खेत लेने की बात को लेकर पैसे लिए जा रहे थे सचिव ने 30 लाख लेने के बाद भी गुमराह करके प्रताड़ित किया जा रहा था सचिव प्रेमचंद माली मृतक को फर्जी केस में फसाने की धमकी भी देता था जिला चिकित्सालय में परिजनों को समझाइश के लिए डीएसपी विमलेश उईके, केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे पर परिजनों चर्चा की समझाइश के बाद परिजन मान गए जिसके बाद पीएम करवा शव परिजनों को सौंप दिया वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हे |

Post a Comment

0 Comments