Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व हुण्डई कम्पनी की आई 20 कार सहित 02 आरोपियों को पकडने में नयागाव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

नीमच  जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री एस.एस. कनेश एवं अ0अ0पु0 जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में चैकी प्रभारी नयागाॅव उ.नि. सुमित मिश्रा की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 01 क्विंटल डोडाचूरा एवं हुण्डई कम्पनी की आई 20 कार सहित 02 तस्करों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है दिनांक 24.04.2023 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलाईन रेल्वे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागाॅव पर मुखबिर सूचना पर नीमच तरफ से एक सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की आई 20 कार कार क्र. पीबी-13-एजे-6116 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका कार की तलाशी लेते अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 01 क्विंटल को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी 1. चालक हरप्रीत पिता शमशेरसिंह उम्र 35 वर्ष नि. नवागांव तहसील मुणक जिला संगरूर पंजाब, 2. अमरजीतसिंह पिता बलवंतसिंह राय सिख उम्र 36 वर्ष नि. मरोडी तहसील समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफतार कर अपराध क्र0 150/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है गिरफतार आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

Post a Comment

0 Comments