Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में मनाया गया आदि शंकराचार्य-सूरदास जयंती कार्यक्रम

मनासा आज 25 अप्रैल-आदि जगतगुरु- शंकराचार्य एवं सूरदास जयंती के उपलक्ष में शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में एक साहित्यिक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.अनिल जैन ने आदि गुरु शंकराचार्य- महाकवि सूरदास की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की l आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा संपूर्ण भारत में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु चारों दिशाओं में चार मठों की स्थापना की व महाकवि सूरदास जी द्वारा "सूर के पद" रचना कर भारतीय जनमानस में भक्ति रस की अविरल धारा भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति के साथ की l उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ एम.एल.धाकड़ व डॉ.अनिल जैन ने दी l कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ.स्मिता रावत ने आभार प्रदर्शन किया l कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया, श्री पंकज चौहान, सुमित मेड, सुदेश कलम, प्रियंका जैन, मधु कुशवाहा, कार्तिकेश्वर तिवारी,आशीष जी द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय विद्यार्थी साथ ही एनएसएस स्वयं सेवक मौजूद थे l

Post a Comment

0 Comments