Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

उज्जैन वन विभाग की टीम पर कि पत्थर बाजी वन विभाग के कर्मचारीयों ने भाग कर बचाईअपनी जान

उज्जैन जिले में वृक्षारोपण करने के लिए जमीन देखने के लिए देवी खेड़ी गये कर्मचारी। वन विभाग के कर्मचारीयों पर हुआ हमला। मामला मंगलवार का है । जहां पर ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसे मुक्त करवाने के लिए। वन विभाग की टीम और रेंजर वहां पहुंचे जिसमें। चार वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे । जिसमें रेंजर हुए घायल। विभाग द्वारा पुलिस थाने में जाकर आवेदन पत्र दिया और आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वन विभाग के अधिकारी वन मण्डल तराना के रेंजर राकेश गोनेकर विभाग के 5 अन्य अधिकारी भी साथ में थे । वनरक्षक नीरज उज्जैनी, कालुसिंह चौहन,लोकेश राठोर , साजिद खान के साथ यु-8 उमराझार वन क्षेत्र में बारिश से पहले वृक्षारोपण करने के लिए अभी से जमीन देखने और निरक्षण करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया । वनरक्षक टीम ने ग्रामीणों से बात चित करने के लिए कोशिश की पर वह लोग समझने को तैयार नहीं हुए। बताया जा रहा है की देवी खेड़ा गांव के गुर्जर द्वारा वन विभाग की भुमि पर कब्जा कर रखा है। इसी विषय पर चर्चा करने पहुंचे। अधिकारियों से पत्थराव करने का मामला सामने आया है । देवी खेड़ा निवासी बद्री पिता बाबु, रामेश्वर पिता बद्री, दशरथ पिता बद्री,कमल पिता थावर ने मौके पर पहुंचे और गालि गलोच करने लगे और उसके बाद पत्थर बाजी करना शुरू करदी जिससे के बाद केके तीवारी के मुताबिक के द्वारा रेंजर राकेश उज्जैनी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें आरोपीयों के उपर कायमी दर्ज करदी है। शासकीय कार्य में बाधा डालने के विरुद्ध में धारा,353,332,186,189,294,506,34 का प्रकरण दर्ज किया गया। चारों ओरोपी गांव से हुए फरार।

Post a Comment

0 Comments