मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्रीमान अनुराग सुजानिया के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौतम सोलंकी व एसडीओपी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, उनि बी के एस चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ट्रक मे रुई की गठानें काटन फैक्ट्री से भरवाकर सूने रास्ते पर अच्छी रुई की गठानों को निकालकर ट्रक मे खराब रुई की गठाने भरकर ट्रक सहित आग लगाने तथा जले हुये वाहन का इंश्योरेंस का पैसा व निकाली गयी रूई की गठानों को बेचकर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया।पुलिस ने अनुसंधान के दोरान खुलासा हुआ कि उक्त घटना का मुख्य सूत्रधार मदन पिता लालू नायक निवासी बरडा थाना सदर निम्बाहेडा चित्तोडगढ राजस्थान व शशांक पिता कमल पाटीदार निवासी अंजड जिला बडवानी है । दोनो ने योजना बनाई थी कि किसी काटन फैक्ट्री से रूई की गठाने किसी भी ट्रांसपोर्ट वाले के माध्यम से किसी ऐसे ट्रक मे लोड कराई जाये जिसका इंश्योरेंस व दस्तावेज कंप्लिट हो और अपने पास रखी खराब रूई की गठानो को किसी दूसरे वाहन मे लोड कर सूने रास्ते पर अच्छी गठाने निकालकर खराब गठाने लोड कर उसमे आग लगा दीं जाये जिससे ट्रक मालिक को ट्रक का इंश्योरेंस का पैसा मिल जाये तथा जिस फैक्ट्री मे उक्त गठाने जा रही थी के मालिक को भी उक्त रूई की गठानो का इंश्योरेंस का पैसा मिल जाये तथा निकाली गई अच्छी गठानो को बेचकर अवैध लाभ कमा लिया जाये योजना के अनुरूप शशांक पाटीदार के कहने पर मदन नायक ने इंश्योरेंस व दस्तावेज कंप्लिट वाले वाहन को ढूढने के लिए अपने साथी मदन तेली निवासी चित्तोडगढ को अपनी योजना के बारे मे बताया तो मदन तेली ने विनोद उर्फ देवीलाल गुर्जर से मदन नायक को मिलवाया विनोद के ट्रक क्रं RJ 09 GA 5162 के इंश्योरेंस संबंधी दस्तावेज कंप्लिट नही होने से पहले मदन नायक ने विनोद गुर्जर के ट्रक के दस्तावेज व इंश्योरेंस कंप्लिट कराया गया । तथा ट्रक मालिक विनोद गुर्जर व ड्राईवर संदीप सिंह जाट को इस योजना मे शामिल किया गया तथा काम होने पर निकाली गई रूई की गठानो को बेचने पर प्राप्त राशि मे से ट्रक मालिक विनोद को चार लाख देने की तथा ड्राईवर संदीप जाट को तीस हजार रूपये देने की तथा मदन तेली को पचास हजार रूपये देने की बात हुई थी। शशांक ने अपनी इस योजना मे अपने साथी आशीष मोरे व आमिर उर्फ आमू को भी शामिल किया। योजना के अनुसार दिनांक 13/4/22 को धानी काटन इण्डस्ट्रीज कुक्षी से रुई की गठानें विनोद के ट्रक मे ड्रायवर संदीप सिंह के लाईसेंस पर भरी गई तथा दिनांक 14/4/22 को विनोद गुर्जर बदनावर तक उक्त ट्रक को लेकर आय़ा और बदनावर तक संदीप सिंह को मदन तेली की कार से मदन तेली व मदन नायक ने छोडा तथा रूई के ट्रक को ड्रायवर संदीप सिंह व ट्रक मालिक विनोद गुर्जर आईफा होटल तक लेकर आये तथा आईफा होटल पर विनोद गुर्जर को मदन नायक व मदन तेली ने अपनी कार मे बैठा लिया और तथा मदन नायक के कहने पर ड्राईवर संदीप सिंह जाट ट्रक को मल्हारगढ क्षैत्र के मक्खन के ढाबे के सामने स्थित पंजाबी हरियाण्वी ढाबे पर रूई क्रासिंग करने के लिए लेकर आया, ढाबे पर शशांक अपने दोस्त आशीष मोरे व आमू उर्फ आमिर के साथ आशीष की स्कार्पियो कार क्र. एम पी 09 बीडी 9791 से मिला तथा मदन नायक विनोद गुर्जर व मदन तेली को आगे छोडकर पंजाबी हरियाण्वी ढाबे पर आया पर ढाबे के कर्मचारी द्वारा ढाबे के पास ट्रक लगाने से मना करने पर मदन नायक व शशांक पाटीदार के कहने पर ड्राईवर संदीप सिंह जाट ट्रक को ग्राम बरखेडापंथ के पास स्थित ओवर ब्रिज के नीचे लेकर आया तथा तथा ओवर ब्रिज के नीचे मदन नायक ने अपने ट्रक क्रमांक RJ 06 GC 0868 मे अपने ड्राईवर अजय सिंह शक्तावत से खराब रूई की करीब 100 गठाने जो कि पहले से लोड थी, बुलवाई तथा ट्रक क्रमांक RJ 09 GA 5162 से रुई की अच्छी गठाने निकालकर ट्रक मे खराब रूई की गठाने भरकर सुठोथ गांव के पास हाईवे पर लाकर आग लगा दीं तथा शशांक द्वारा अच्छी 150 रूई की गठानों को मदन नायक के ट्रक से ग्राम अंजड मे भेजकर अपने खेत पर ले जाकर छिपा दिया तथा शशांक द्वारा 150 मे से 10 गठाने निकलवाकर पांच गठाने मदन नायक को व पांच गठाने विनोद गुर्जर को अपना खर्चा चलाने के लिए दे दी गई थी। आरोपी विनोद गुर्जर व मदन नायक तथा शशांक उक्त रूई की गठानो को बेचने की फिराक मे थे।पुलिस ने समय पर आरोपीगण विनोद गुर्जर व संदीप जाट व मदन तेली को गिरफ्तार कर लिय़ा तथा ट्रक मालिक विनोद गुर्जर से रुई की पांच गठानें उसके घर ग्राम चामटीखेडा चित्तोडगढ से जप्त की तथा आरोपी ड्रायवर संदीप सिंह जाट से जला हुआ ट्रक जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी मदन तेली से घटना मे प्रयुक्त उसकी जेन स्टिलो कार क्रमांक RJ20CA8939 जप्त की गई एवं दिनांक 05.05.22 को ट्रक क्र. आरजे06 जीसी 0868 के रजिस्टर्ड आनर व मदन नायक के साले दशरथ पिता गोवर्धनलाल नायक निवासी ग्राम बरडा को गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 14.05.22 को मुख्य आरोपी मदन नायक व उसके ड्राईवर अजय सिंह शक्तावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक क्र आरजे 06 जीसी 0868 एवं पांच रुई की गठाने जप्त की गई तथा प्रकरण के मास्टर माईंड आरोपी शंशाक पिता कमल पाटीदार निवासी अंजड जिला बडवानी को दिनांक 29/5/22 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 140 रुई की गठाने जप्त की गई है । प्रकरण के दो आरोपी आशीष मोरे व आमिर उर्फ आमू फरार है। आरोपी आशीष से घटना मे प्रयुक्त उसकी स्कार्पियो कार क्र. एम पी 09 बीडी 9791 को जब्त किया जाना है।
0 Comments