मंदसौर शहर की शिवना नदी में एक आरक्षक की लाश मिली। जिसके बाद क्षेत्र के साथ पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिर गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद पंचनामा तैयार कर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी में सामने आया है कि, मृतक रोहित करकड़े बतौर पुलिस आरक्षक के रूप में मंदसौर पुलिस लाइन में पदस्थ थे। बीते मंगलवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी ही थी कि, उसकी लाश नदी में मिलने की खबर सामने आ गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
0 Comments