मंदसौर में आईपीएल मैच के दौरान जिले में सट्टा बाजार जम कर चल रहा है किंतु आश्चर्य की बात है की आमजनता को पता है की अवैध कारोबार के किंग कोन कोन है किंतु पुलिस अभी तक बेखबर है जिले में अभी तक किसी भी थाना पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा करते हुए कोई सफलता हासिल नहीं की तो वही जिला मुख्यालय पर विभाग के पुराने चावल को मेहरबानी के चलते गोल चोराहा के पिंटू-आशीष की जोड़ी द्वारा जमकर क्रिकेट सट्टा करने के लिए मास्टर आईडी नए नए युवाओं को बाटने की चर्चा बाजार में चल रही है। अब देखना यह है की कप्तान अपनी टीम बनाकर कार्यवाही करते है या इन पुराने चावल के भरोसे ही कार्यवाही का इंतजार करते है।
0 Comments