चीता खेड़ा  में अंचल में कभी किसानों के खेतों पर लगे विद्युत पंप मोटरों की विद्युत केबल तो कभी गांव में से मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाश चोरी करने की वारदात को अंजाम देकर मोज उड़ा रहे हैं। लेकिन कानून के लंबे हाथ वाली पुलिस के हाथ फिलहाल तो शातिर बदमाशों एवं अज्ञात चोरों के गिरेबान तक पहुंचने में बहुत दूर है।  पुलिस की इसी लापरवाही का लाभ अब अज्ञात चंदन चोरों ने  सोमवार -मंगलवार की रात्रि में चंदन के पेड़ों पर हाथ साफ किया है। किसानों के खेतों पर खड़े अलग- अलग खेत से 7पेड  चंदन  के काटकर ले के चले गए हैं। जिसकी किसान ने चंदन चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी पर की है विगत दिनों पूर्व आवरी माता जी के मेले में से अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया था  पुलिस मामले की तह तक पहुंच ही नहीं पाई और फिर चंदन चोरों ने अपना कमाल दिखा दिया।मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो अब शातिर बदमाशों ने किसान नविन जूणी के खेत से 2पेड ,दिनेश जूणी के खेत से एक पेड़,चीमन सुथार के खेत से 2पेड , मुकेश माली के खेत से एक पेड़, विनोद पाटीदार के खेत से एक पेड़ चंदन के सोमवार -मंगलवार की रात्रि में बैशकिमत चंदन के पेड़ काटकर ले गए हैं।चंदन चोरी होने की शिकायत किसान ने पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी पर की है।





 
 
 
 
 
 
0 Comments