मंदसौर में आईपीएल मैच का कई लोग मैच देखकर मजा ले रहे है तो कुछ लोगो ने इसको कमाई का जरिया बना लिया है जिले में आईपीएल मैच पर सट्टा करने वाले बड़े बड़े किंग पुलिस के रिकार्ड में नामजद दर्ज है फिर भी अभी तक कार्यवाही नही होना कई तरह के स्वालो को जन्म देता है। जिला मुख्यालय पर ही देखे तो शहर के मुख्य गांधी चौराहा निवासी रोज घर बैठे ही पतरे की कार में सवार होवर अपना काम कर रहा है तो वही रामटेकरी का युवा भाजपा नेता व उसका भाई नए नए युवाओं को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर मास्टर आईडी बाटने का काम कर रहे है आखिर युवा नेता सत्ता पक्ष से जुड़ा होने का पूरा पूरा फायदा उठा रहा है अब देखना यह है की क्या वाकई में यह पुलिस के जाल में फसता है या राजनीतिक संरक्षण में बच निकलता है।
0 Comments