Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच: मनासा थाना अंतर्गत आंत्रीमाताजी के पास चपलाना गांव के यहां यात्रीयो से भरी ट्रेक्टर- ट्राली पलटी, दुर्घटना मे महिला- पुरुष घायल, गंभीर घायलो को मनासा मे प्राथमिक उपचार के बाद नीमच रैफर किया गया

मल्हारगढ तहसील के सेसडी के बंजारा समाज के पुरुष,महिलाएं ट्रेक्टर ट्राली मे सवार होकर कुकडेश्वर शादी के कपडे खरीदने आ रहे थे। कि गांव चपलाना मे आते ही अचानक ट्राली पलटी खा.गयी । ट्राली मे बैठी महिला, पुरूष  बडी संख्या मे घायल हो गये । जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से मनासा शासकीय चिकित्सालय  ले गये । ज्यादा फेक्चर हुए । पाँच से छः महिला पुरूषों को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही गौपाल पिता मदनलाल बंजारा गांव सेसडी ने बताया कि मेरे लडका,लडकी की शादी थी । जिसकी शादी के कपडे खरीदने कुकडेश्वर आ रहे थे। कि गांव चपलाना के यहा ट्रेक्टर ट्राली पलटी खा गयी जिससे 20से 25 लोग घायल हो गये ।

Post a Comment

0 Comments