पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. विनय बुंदेला, सउनि. मोहन सिंगार द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते दिनांक 06.04.23 को हमराह फोर्स के आरोपी के खेत ग्राम कोचवी पहुचे जहा आरोपी अरविंद सिंह राजावत पिता गोकुल सिंह राजावत उम्र 64 साल नि. ग्राम कोचवी का मिला जिसके घर के पीछे खेत मे तलाश करते 50 पौधे गांजे के बोए मिले तथा पौधो के अंदर छिपाकर रखे 70 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब रखी मिली आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट , 34 आबकारी एक्ट का दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया । वापसी पर अपराध क्रमांक 139/06.04.23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट, 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया तथा गांजे के स्त्रोत एवं उपयोगिता के संबंध मे आरोपी से पुछताछ जारी है जप्तशुदा मश्रुका 1. 50 नग गांजे के पौधे कुल 16 किलो 300 ग्राम किमती 100000 रुपये 2. 70 नग देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 7000 रुपये गिरफ्तार आरोपी अरविंद सिंह राजावत पिता गोकुल सिंह राजावत उम्र 64 साल नि. ग्राम कोचवी सराहनीय कार्य– निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. विनय बुंदेला , सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर. 459 चन्द्रप्रकाश परमार, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 91 संजय सिंह, प्रआर. 681 दिग्पाल सिंह, आर. 360 पुष्कर धनगर, आर. 785 विमल सांकला, आर. 884 पिंकेश लबाना,आर. 507 राहुल पाटीदार, आर. 586 राकेश मईडा, आर. 442 नरेन्द्र जोशी ।
0 Comments