नीमच हनुमान जी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हरकियाखाल बालाजी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल डॉ.थावरचंद गहलोत साहब ने सपरिवार पधार कर हवन पूजन एवं दर्शन किए इस मौके मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वहीं संस्था द्वारा चलाया जा रहा अभियान सेल्फी विथ सकाेरा अभियान सीजन 4 के तहत महामहिम राज्यपाल महोदय सकोरा भेट किया गया। वही बालाजी मंदिर परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सकोरे जल पात्र) लगाए गए इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची ,प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मालवीय, प्रदेश महासचिव बलवंत तवर, लखन मालवीय, मंदसौर जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन मालवीय, सूचना प्रसारण मंत्री निशा मालवीय, सदस्य सुनील मालवीय, भारत बामनिया, राजू भाई आदी उपस्थित रहे।
0 Comments