Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

दलित वर्ग के दुल्हे की बिंदोली को मीणा समाज के लोगों ने रोका और पत्थर बाजी करना शुरू करदी मीणा समाज के पत्थराव करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंदसौर जिले के गरोठ तहसील मैं पिपलिया राजा गांव पंचायत का एक मामला सामने आया। जिसमें दलित वर्ग के शादी समारोह में दुल्हे की बिंदोरी को रोका और पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया ।जिस बिंदोरी पर पत्थर बाजी करी वह सकश पिपलिया राजा के अर्जुन मेघवाल पिता विनोद मेघवाल है जिनकी शादी है । अभी वह बीएसएफ मैं सीमा सुरक्षा बल पर मेघालय में तैनात है । जो अपनी शादी की छुट्टिया लेकर घर को आये है। इधर घर वाले और रिश्तेदार हंसी ख़ुशी नाचते कूदते शादी का आनंद ले रहे थे। दारू के नशे के चलते दोनों पक्षों में हुई कहा सुनी। उसके बाद मीणा समाज के लोगों ने पहले कांटे रखे रस्ते में उसके बाद 100 से 50 लोगों ने रास्ता रोका पत्थर बाजी और गाली गलौज देना शुरू हो गये। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाऊजुद भी पुलिस वालों की गाड़ी पर भी पत्थराव करना शुरू कर दिया। जिसमें शादी में सम्मिलित हुए कही मेहमानों को चोट आई। पुलिस ने मीणा समाज के पत्थराव करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

Post a Comment

0 Comments