Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहाकरिता मंत्री के गृह क्षेत्र में 'इंदिरा रसोई योजना' के ठेकेदार की बल्ले-बल्ले, रसोई के गेट पर लगा ताला, लेकिन ऑनलाईन है चालू'भर पेट कैसे सोए कोई' कहावत को चरितार्थ कर रही है इंदिरा रसोई की टेग लाईन

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा राज्य में 'कोई भूखा ना सोए' के संकल्प के साथ मात्र 8 रूपये में भूखे को भर पेट भोजन कराने के उद्देश्य से आरम्भ की गई महत्वकांशी इंदिरा रसोई योजना सहकारिता मंत्री के गृह क्षेत्र में दम तोड़ती नजर आ रही है। यहां राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका निम्बाहेड़ा के सुपरविजन में बस स्टेण्ड एवं जिला चिकित्सालय परिसर तथा कच्ची बस्ती क्षेत्र में कुल तीन इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है, लेकिन वास्तविकता में मौके पर मात्र एक रसोई ही सुचारू रूप से चल रही है। वहीं दो रसोईयां तो पिछले काफी दिनों से अव्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है, जिसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को होकर भी नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका निम्बाहेड़ा क्षेत्र में बस स्टेण्ड परिसर में संचालित की जा रही है इंदिरा रसोई विगत कई दिनों से बंद है। इस सम्बंध में आस-पास के दूकानदारों एवं यात्रियों से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह रसोई गत 31 मार्च से ही बंद पड़ी है तथा प्रतिदिन यहां से सैंकडों लोगों को भूखे ही लौटना पड़ रहा है। नगर के छोटीसादड़ी मार्ग, बच्ची बस्ती में स्थित इंदिरा रसोई के हाल भी ऐसे ही हैं। वहां भी पिछले कई दिनों से ताला लगा है सरकार की मंशा के उलट निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में संचालित की जा रही इन तीन में से दो इंदिरा रसोई से लोगों के प्रतिदिन भूखे लौटने से यहां बोर्ड पर लिखी 'कोई भूखा ना सोए' टैग लाईन अपने अर्थ के उलट 'भर पेट कैसे सोए कोई' को चरितार्थ कर रही है अधिकारी बोले- तीन में से एक बंद, दो चालू ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा भूखे को भोजन करवाने के उद्देश्य से लगाई गई इंदिरा रसोई प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तथा सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होती है। इसी क्रम में नगर में संचालित हो रही तीनों इंदिरा रसोईयों के बारे में सम्बंधित अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि अलवर की वेदांता फाउंडेशन द्वारा नगर में बस स्टेण्ड, जिला चिकित्सालय तथा बच्ची बस्ती क्षेत्र में तीन रसोई संचालित की जा रही है, लेकिन कच्ची बस्ती में संचालित इंदिरा रसोई पिछले कई दिनों से अव्यवस्थित हो कर बंद पड़ी है, जिसके संबंध में ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया जा चुका है वहीं बस स्टेण्ड परिसर स्थित रसोई विगत करीब सात-आठ दिन से बंद है, लेकिन संबंधित अधिकारी के अनुसार बस स्टेण्ड एवं जिला चिकित्सालय के समीप स्थित इंदिरा रसोई सुचारू रूप से संचालित हो कर ऑनलाईन रूप सही चल रही है।सहकारिता मंत्री के गृह क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही से ठेकेदार की तो बल्ले बल्ले हो रही है, वहीं आमजन पेट भरने के लिए भटक रहा है।

Post a Comment

0 Comments