Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ग्राम सूरजना, खारखेड़ा भाट, जालिया एवं बंबोरी खुर्द गरोठ तहसील में शामिल विधायक धाकड़ ने की थी मांग, ग्रामीणों ने माना आभार


गरोठ। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूरजना, खारखेड़ा भाट, जालिया एवं बंबोरी खुर्द वासियों को अब तहसील सबंधी कामकाज के लिए 30 से 40  किलोमीटर की दौड़ नही लगाना पड़ेगी।  भानपुरा तहसील से हटाकर इन्हें गरोठ तहसील में शामिल कर लिया गया। विधायक देवीलाल धाकड़ के प्रयास से यह सम्भव हुआ है। श्री धाकड़ ने विधानसभा में याचिका प्रस्तुत करने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व  राजस्व मंत्री गोविंद सिंह से उक्त गांवों को गरोठ में शामिल करने की मांग की थी। अभी तक विधानसभा के यह गांव भानपुरा तहसील में आते थे। उक्त गांव से भानपुरा की दूरी 30 से 40 किमी है ऐसे में राजस्व विभाग सबंधी काम करने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने अपनी समस्या विधायक धाकड़ के सामने रखी। जिसे श्री धाकड़ ने प्रमुखता से लिया। श्री धाकड़ ने उक्त गांवों को गरोठ में शामिल करने के लिए  हर सम्भव प्रयास किया। विधायक धाकड़ की मांग पर राजस्व विभाग मंत्रालय ने उक्त सबंध में आदेश जारी कर दिए है। विभाग अनुसार मप्र भु राजस्व सं

Post a Comment

0 Comments