रतलाम. रावटी थाने के धोलावड़ गांव के खेड़ीखुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय मोहन पिता रादू डोडियार की मौत हो गई। युवक खेत पर गेहूं के भूसे को बारिश के पानी से बचाने के लिए तिरपाल ढंकने गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया रावटी थाना प्रभारी पातीराम दावरे ने बताया घटना सुबह करीब सात बजे की है। इस समय क्षेत्र में जमकर बिजली कडक़ड़ा रही थी और बारिश का दौर चल रहा था। खेड़ी खुर्द निवासी मोहन अपने खेत में पड़े गेहूं के भूसे को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल लेकर उसे ढंकने के लिए पहुंचा था। वह तिरपाल ढंक रहा था। इसी दौरान कड़ाकडक़र आकाशीय बिजली उस पर गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और शव को रावटी लाकर पीएम करवाया एक दिन पहले ही निकाले थे गेहूं खेड़ी खुर्द निवासी मोहन ने अपने खेत में गेहूं की फसल काटने के बाद गुरुवार को ही गेहूं निकाले थे। इसका भूसा खेत में पड़ा था जिसे बाद में पशुओं के लिए उपयोग में लिया जाना था। मृतक मोहन की पत्नी, दोनों बच्चे बाहर काम करने गए थे। घर पर वह और एक बहू ही थी।
0 Comments