Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के प्रस्तावित नवीन भवन के प्रथम चरण निर्माण का भूमि पूजन कल सहकारिता मंत्री आंजना के करकमलों से कल सम्पन्न होगा भूमि पूजन कार्यक्रम

निम्बाहेड़ा 29 मार्च 2023 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार कों दोपहर 12ः15 बजे जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के निर्माण होने वाले आधुनिक नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जायेगा।राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2022 के अन्तर्गत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा राजकीय उपजिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय के रूप में क्रमोन्न्त कर क्षेत्र को एक ऐतिहासिक अनुपम सौगात दी थी, उक्त सौगात को धरातल पर लाते हुए सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयासो से प्रथम चरण के अंतर्गत 55 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य का मंत्री आँजना भूमि पूजन करेंगे । उक्त भवन का निर्माण से निम्बाहेड़ा की चिकित्सकीय सेवाओं के विस्तार में मिल का पत्थर साबित होगा निम्बाहेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद शारदा ने उक्त संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला है उक्त नवीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण में लगभग 72 करोड़ रू व्यय होंगे, उक्त भवन चार मंजीला होकर लगभग 2 लाख वर्ग फीट में फेला होगा। प्रथम चरण के अंतर्गत जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के नवीन भवन के निर्माण हेतु 55 करोड़ रूपये व्यय होंगे एवं द्वितीय चरण में चौथी मंजिल व सर्विस ब्लॉक जो की प्रक्रियाधीन है बजट की अनुशंशा होते ही द्वितीय चरण का भी टेंडर जारी करते हुए निविदा आंमत्रित कर ली जायेगी। उक्त चिकित्सालय में आधुनिक तकनिकी के साथ इस चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा जिमसे प्रसूता केंद्र, महिला एवं बाल चिकित्सालय भवन, आईसीयु, बर्न वार्ड, बर्न यूनिट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उक्त भवन उच्च सुविधाओ से परिपूर्ण भवन निम्बाहेड़ा के साथ साथ समीपवर्ती गांवों एवं छोटीसादड़ी, भदेसर, बड़ीसादड़ी सहित मध्यप्रदेश के जावद, नीमच, मनासा क्षेत्र के लिए भी अत्यंत लाभकारी सीद्ध होगा। उक्त भवन की कार्ययोजना बनाने में मंत्री उदयलाल आंजना ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, मंत्री आंजना का सपना था की उक्त भवन अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर बना होकर आधुनिकतम चिकित्सकीय सुविधाओं से परिपूर्ण हो। मंत्री आंजना ने स्वयं समय समय पर तकनीकी अधिकारियों एवं वास्तुकारों से बैठक करके इस कार्य योजना को उत्कृष्ट बनाने में अपनी भूमिका अदा की है ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी निम्बाहेड़ा ने क्षेत्र की समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, चिकित्सा विशेषज्ञों, गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों सहित ब्लाॅक एवं नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नगरपालिका पार्षदों, कांग्रेस मण्डल अध्य्क्षो, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचगणों अन्य जनप्रतिनिधियों सहित युवा कांग्रेस, एन.एस.यु.आई., किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, अन्य अग्रिम संगठनोंध्प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वर्तमान व पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों कों इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments