Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गौतम नव युवक मंडल के युवाओ ने निकाली वाहन रैली वाहन रैली मे सैकड़ो युवको ने लिया भाग

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गौतम नव युवक मंडल के युवाओ ने निकाली वाहन रैली वाहन रैली मे सैकड़ो युवको ने लिया भाग सिंगोली नगर मे हिन्दु नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गौतम नव युवक मंडल के युवाओ ने नगर मे भगवा ध्वज के साथ भव्य वाहन रैली निकालकर हिन्दु नव वर्ष का अग्रिम स्वागत अभिनंदन किया। वाहन रैली को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय उप सचिव बाबूलाल शर्मा, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल शर्मा  ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया। वाहन रैली गौतमालय भवन से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग पुराने बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड विवेकानंद बाजार बापू बाजार चारभुजा नाथ मंदिर चौधरी मोहल्ला अहिंसा पथ  होते हुए पुनः गौतमालय भवन पहुंची जहा जोरदार जय घोष के साथ वाहन रैली का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments