Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस थाना शहर कोतवाली की कार्यवाही, शहर कोतवाली मंदसौर पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर, 430 अंग्रेजी शराब राज्य की शराब मय कंटेनर ट्रक RJ.53.GA.0928सहित 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जिला मन्दसौर में अवैध मादक नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमानअनुराज सुजानियापुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु  कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सिहं सौलंकीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्रीसतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षकजिला मंदसौर के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली  निरीक्षक अमित सोनी के कुशल नेतृत्व में  थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 25.03.2023 को थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटना स्थल नाका नंबर 10 से होकर अवैध शराब के परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उनि मनोज गर्ग व उनकी टीम द्वारा उक्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना स्थल नाका नंबर 10 पर नाकाबंदी कर एक कंटेनर ट्रक क्रंमाक RJ.53.GA.0928 सफेद गेरु रंग को घेराबंदी कर रोका जाकर चालक से नाम पता पुछते अपना नाम मोहनलाल पिता सुखराम पाडलिया जाति विश्वोई उम्र 40 साल निवासी ग्राम जोगाऊ थाना झाबे तहसील भीनमाला जालोर राजस्थान  बताया गया बाद क्रमबद्ध तरिके से कार्यवाही करते हुए वाहन कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर ट्रक में भरे खाखी रंग के कुल 430 कार्टुन भरे हुए मिले जिन्हे चैक करते राँयल स्टेज, मैक डोनल ओर मेजिक मोमेन्ट अंग्रेजी शराब होना पायी गई । जिसके संबंध में आरोपी मोहनलाल पाडलिया से शराब के लायसेंस परमिट का पूछते नहीं होना बताया जो उक्त अवैध अंग्रेजी शराब व कंटेनर ट्रक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है जो आरोपी मोहनलाल के अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जा रही है नाम गिरफ्तार आरोपी: मोहनलाल पिता सुखराम पाडलिया जाति विश्वोई उम्र 40 साल निवासी ग्राम जोगाऊ थाना झाबे तहसील भीनमाला जा जालोर राजस्थान जप्तशूदा मश्रूका राँयल स्टेज, मैक डोनल ओर मेजिक मोमेन्ट ब्रांड की कुल430 अंग्रेजी शराब की पेटिया कीमती 37,42,000/- रुपए एक कंटेनर ट्रंक क्रंमाक RJ.53.GA.0928 कीमती 30,00,000 तथा दो मोबाईल फोन कीमती 12000/- रुपए सराहनिय कार्यः-उक्त कार्यवाही में निरी. अमित सोनी , उनि मनोज गर्ग, उनि राकेश चौधरी,प्र. आर. 121 अर्जुनसिंह,काप्रआर. 648 कमल थावलिया, प्र.आर. 402 कमलेश भदौरिया , आर. 236 भानुप्रतापसिंह, आर. 173 हरीश यादव ,आर. 19  जितेन्द्र टांक, आर. 852 राजेन्द्र मेघवाल ,आर. 563 अमित पांचाल,आर. 344 नवाज,  आर. 383 भुपेन्द्र आर्य , आर. 184 शौकिन नागदा, आर. 823 रामकुमार पाण्डया, आर. 803 अर्जुन पाटीदार, आर. 60 विशाल लबाना, आर. 751 योगेश साहू का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments