Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता मादक पदार्थ तस्कर, 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स व एक मोटर सायकल व दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जिला मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान अनुराज सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु  कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सिहं सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली  निरीक्षक अमित सोनी के कुशल नेतृत्व में  थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरणः-  दिनांक 25.03.2023 को थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटना स्थल गोपाल कृष्ण गौशाला के पास प्रतापगढ़ रोड़ मंदसौर से होकर मोटर सायक होण्डा साईन से दो व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उनि भारत भाभर व उनकी टीम द्वारा उक्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते घटना स्थल गोपाल कृष्ण गौशाला के पास प्रतापगढ़ रोड़ पर कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल होण्डा शाईन जिसकी नंबर प्लेट मुडी हुई को जिस पर मुखबीर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति बैठे हुए थे जो मोटर सायकल को घेराबंदी कर रोका बाद एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञा पालन प्रावधानो का पालन करते हुए दोनो संदिग्ध व्यक्ति से नाम पते पूछते एक ने अपना नाम गौरव पिता मोहनलाल पिपलोदिया उम्र 23 साल निवासी धोबी चौक प्रतापगढ़ व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम शरीफ पिता शेरीन खान उम्र 20 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड मेघदुत नगर प्रतापगढ राजस्थान के होना बताए बाद क्रमबद्ध तरिके से कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेते 300 ग्राम अवैध मादक एम.डी. ड्रग्स पाऊडर मिला जो दोनों आरोपीयों के कब्जे से उक्त 300 ग्राम एम.डी. ड्रग्स पाउडर व घटना प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई बाद आरोपीयो को गिरफ्तार किया तथा आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है जो दोनों आरोपिया से  अवैध मादक पदार्थ  के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जा रही है नाम गिरफ्तार आरोपी:
01. गौरव पिता मोहनलाल पिपलोदिया उम्र 23 साल निवासी धोबी चौक प्रतापगढ़ 02. शरीफ पिता शेरीन खान उम्र 20 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड मेघदुत नगर प्रतापगढ राजस्थान  जप्तशूदा मश्रूका अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स 300 ग्राम कीमती 30,00,000/- रुपए व एक होण्डा शाईन मोटर सायकल काले रंग की कीमती 70000/- रुपए एक एड्रायड मोबाईल फोन 5000/- रुपए सराहनिय कार्यः-  उक्त कार्यवाही में निरी. अमित सोनी , उनि भारत भाभर, प्र.आर. 368 मुन्नवर शेख, प्र.आर. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आर. 402 कमलेश भदौरिया, प्र.आऱ. 562 अरविन्द पुरोहित,  आर. 236 भानुप्रताप सिहं, आर. 173 हरिश यादव, आर. 344 नवाज शरीफ, आर. 439 उमेश राठौर, आर. 751 योगेश साहू का सरहानीय योगदान रहा ।  जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments